प्राथमिक विद्यालय चचूरा में शिक्षक संकुल मासिक बैठक का हुआ आयोजन
मनोज उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
गौतमबुध नगर:न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पारसौल के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चचूरा में मिशन प्रेरणा के कार्यों की समीक्षा बैठक कोविड-19 का पालन करते हुए की गई बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह पवार ने की व बैठक का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, शिक्षक संकुल भट्टा पारसौल ने की व बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मिशन के अंतर्गत जितने भी कार्य संचालित किए जा रहे हैं उन बिंदुओं पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह पवार ने गहनता व विस्तार पूर्वक शिक्षकों के साथ साझा करते हुए निम्नलिखित 15 बिंदुओं के साथ चर्चा की जिनमें निशुल्क पाठ्य पुस्तक, आधारशिला ध्यानाकर्षण शिक्षण संग्रह माड्यूल, शिक्षक डायरी आधारशिला संदर्शिका कक्षा 1 कक्षा 2 एवं कक्षा 3 भाषा एवं गणित की अलग-अलग, कक्षा 1 व 2 एवं 3 की सहज पुस्तक, प्रेरणा लक्ष्य प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका प्रिंटेड मैटेरियल जिसमें पोस्टर आदि सभी हैं इनकी विद्यालयों में पहुंच की स्थिति प्रत्येक की अलग-अलग प्रेरणा लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विद्यालय स्तर पर शिक्षण योजना एवं गतिविधियां आधारित शिक्षण की योजना प्रभावशाली शिक्षण हेतु बहुउद्देशीय टीएलएम, निर्माण ई पाठशाला का प्रचार एवं प्रगति का अभिलेखीकरण शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारों बेस्ट प्रैक्टिस का प्रस्तुतीकरण, आधारशिला शिक्षण संग्रह ध्यानाकर्षण माड्यूल एवं आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका के अध्ययन की प्रगति प्रत्येक शिक्षक अनुदेशक एवं शिक्षा मित्र द्वारा, आधारशिला क्रियान्वयन पुस्तिका संदर्शिका के शिक्षक मैनुअल द्वारा पाठ योजना का प्रस्तुतीकरण, दीक्षा एप एवं रीड एलोंग ऐप की प्रगति व अभिलेखीकरण, ईच वन रिच मैन के परिपेक्ष में की गई प्रगति व अभिलेखीकरण, मिशन शक्ति, मीना मंच के परिपेक्ष में किए गए कार्य समुदाय की सहभागिता के परिपेक्ष में किए गए कार्य का प्रस्तुतीकरण, बाला के संदर्भ में विद्यालयों में किए गए कार्य, परस्पर सुझाव संवाद एवं प्रश्नोत्तर, इस अवसर पर टी एल एम का प्रस्तुतीकरण भावना देवी , नीलम त्यागी शिवानी सिंह बबीता सिंह, तस्लीम खान ,सुषमा रानी ,सविता कुमारी ,रागनी गुप्ता ने किया इस मासिक बैठक में ए एआरपी पी प्रमोद कुमार शर्मा मनीष कुमार तिवारी , कमलेश यादव ,अशोक कुमार भाटी, विद्यालयों से शिक्षक शिक्षामित्र शिक्षिकाएं मीनू त्यागी ,कल्पना वर्मा रीना कुमारी सुनील कुमार ,अमित कुमार शर्मा ,गीता ,अनुराधा ,संगीता अखिलेश्वर तिवारी ,विनीत कुमार रावत ,कुशल वीर, राकेश कुमार ,अनूप कुमार ,कविता मिश्रा, रेखा रानी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश व ग्रामीण उपस्थित रहे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know