उच्च प्राथमिक स्कूल खानपुर में हुई प्रधानध्यापकों की मासिक बैठक
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
फफूंँद औरैया:उच्च प्राथमिक विद्यालय खानपुर फफूँद कंपोजिट में मासिक स्तर की संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संकुल क्षेत्र खानपुर के सभी शिक्षक संकुल, स्कूलों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों ने अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया। एसआरजी व एआरपी ने सभी प्रधानाध्यापकों को मिशन प्रेरणा के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और प्रेरणा एप पर शिक्षक संकुल की प्रगति समीक्षा का प्रपत्र भरवाया।सोमवार को आयोजित बैठक में संकुल खानपुर के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय प्राइमरी व जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापकों की बैठक में एसआरजी अलका यादव ने कहा कि सभी शिक्षक पूरी तन्मयता से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति में जुट जायें और 2022 तक शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद द्वारा चलाये जा रहे मिशन प्रेरणा अभियान को सफल बनायें। एआरपी शिवेंद्र कुशवाहा ने कहा कि टारगेट के अनुसार सभी शिक्षक रीड अलोंग एप व दीक्षा एप को अभिभावकों के मोबाइल पर डाऊनलोड करवाएं जिससे बच्चे अच्छी तरह से शिक्षा के अभियान से जुड़ सकें।किसी भी समस्या के लिए एआरपी व एसआरजी के अलावा प्रेरणा सारथी संदीप सिंह से भी संपर्क किया जा सकता है। बैठक के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने स्वनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन किया।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय उजीतीपुर की सहायक अध्यापक सपना सिंह के स्वनिर्मित टीएलएम की सबने सराहना की। इस मौके पर एआरपी आलोक मिश्रा, प्रेरणा सारथी संदीप सिंह,संकुल शिक्षक डॉ ओमकान्त राजपूत, मुर्शिद सिद्दीकी,मोद प्रकाश व मुहीत सिद्दीकी के अलावा कंपोजिट के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार समेत तमाम स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know