जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर जिन उद्यमियों द्वारा आवेदन किया जाए उस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए समय के अंदर समस्त संबंधित विभागों द्वारा एनओसी, लाइसेंस प्रदान किया जाये
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया(ककोर):कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को सुना। वहीं निस्तारण का आश्वासन दिया। वहीं बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि औद्योगिक विकास को तेज गति प्रदान करने के लिए उद्यमियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उनकी समस्याओं, शिकायतों का निवारण प्राथमिकता से किया जाए। बैंकर्स जनपद के औद्योगिक विकास में पूर्ण सहयोग करें और उद्यमियों को नियमानुसार प्राथमिकता के साथ ऋण स्वीकृत कर वितरित करें। उपायुक्त उद्योग संध्या यादव ने जिलाधिकारी को निवेश मित्र पोर्टल एवं उद्योग विभाग के द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं जैसे ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रगति की जानकारी दी उन्होंने जिलाधिकारी को जनपद में औद्योगिक आस्थाओं के विषय में अवगत कराया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर जिन उद्यमियों द्वारा आवेदन किया जाए उस पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए समय के अंदर समस्त संबंधित विभागों द्वारा एनओसी, लाइसेंस प्रदान किया जाये तथा उद्यमियों की शिकायतों का निस्तारण किया जाए। अन्य विभाग अपने उच्च अधिकारी से वार्ता कर समस्याओं का निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को ओडीओपी योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। व्यापार बंधुओं द्वारा यमुना नदी के पुल की मरम्मत के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी एक्सीएन को तत्काल एस्टीमेट बनाकर शासन को भिजवाने के निर्देश दिए।बैठक में मौजूद व्यापारी अनूप गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक आस्थाओं में जो लोग इकाई नहीं लगाए हैं उनको भूखंड निरस्त कर अन्य उद्यमियों को भूखंड आवंटित किया जाये। जिस पर जिलाधिकारी ने एसे उद्यमियों को नोटिस जारी कर भूखंड निरस्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक व एलडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know