भाकियू भानु ने हरजू पुरवा में लगाई चौपाल, किसानों की समस्याएं को सुना साथ ही बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
बिधूना औरैया।: विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत तिलकपुर के ग्राम हरजू का पुरवा में सोमवार को भाकियू भानु की चौपाल आयोजित हुई जिसमें किसानों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण कराने का भरोसा दिया गया और समस्याओं से संबंधित खंड विकास अधिकारी साहब को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
ग्राम हरजू पुरवा में आयोजित किसान चौपाल में भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत ने कहा कि देश की रीढ़ अन्नदाता आज सबसे अधिक परेशान है ना तो किसानों को फसल का वाजिब मूल्य मिल रहा है और ना ही उन्हें कोई सुविधाएं किसान बिल भी किसानों के हक पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का जल्द निराकरण न किया गया तो किसान एकजुट होकर इसके विरुद्ध निर्णायक आंदोलन का बिगुल बजाने को मजबूर होंगे। इस चौपाल के मौके पर भाकियू भानु के जिला उपाध्यक्ष मनीष बाबा सोनू दीपेन्द्र अमरेन्द्र राजपूत कल्याण सिंह आदि किसान नेताओं ने भी किसानों की एकजुटता पर बल दिया।भाकियू भानु ने हरजू पुरवा में लगाई चौपाल सुनी किसानों की समस्याएं बीडीओ को सौंपा ज्ञापन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know