बाबरपुर मार्ग पर जुआ मोड़ की घटना
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया, फफूंद:मंगलवार की देर रात्रि बाबरपुर से टैम्पो पर बैठ कर फफूंद आ रहे एक व्यक्ति की टैम्पो पलटने से उसमें दबकर मृत्यु हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेम्पो में फंसे मृतक के शव को बाहर निकाल कर पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। औरैया कोतवाली के मोहल्ला नरायनपुर निवासी कुँवर सिंह 45 वर्ष पुत्र स्व राम सिंह मंगलवार की देर रात्रि बाबरपुर से टैम्पो पर बैठ कर फफूंद आ रहा था। जैसे ही टेम्पो अधासी गांव के पास जुआ मोड़ पर पहुंचा तभी कोहरे की वजह से टैम्पो रोड के किनारे उतर कर पलट गया जिसमें कुँवर सिंह टैम्पो में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई।टैम्पो चालक टैम्पो को छोड़ कर मौके से भाग गया। देर रात्रि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को टैम्पो से निकाल कर उसके परिजनों को जानकारी दी । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know