एस आई को बिधूना कोतवाली में आयोजित समारोह में फूल मालाएं पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
बिधूना/औरैया:बिधूना कोतवाली में उपनिरीक्षक रहे आशीष भारद्वाज के जिले की याकूबपुर पुलिस चौकी इंचार्ज के पद पर स्थानांतरण होने पर बुधवार को बिधूना कोतवाली में आयोजित समारोह में फूल मालाएं पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह के मौके पर संबोधित करते हुए निरीक्षक अपराध निर्भय चंद ने कहा कि उप निरीक्षक आशीष भारद्वाज ने अपने कार्यकाल में जिस निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है वह यादगार रहेगा स्थानांतरण एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत है किंतु किसी के बिछड़ने पर कष्ट अवश्य होता है।इस मौके पर स्थानांतरित हुए उपनिरीक्षक आशीष भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने का भरसक प्रयास किया किंतु यदि उनसे जाने अनजाने में कोई गलती हो गई हो या अपने किसी साथी से कुछ गलत कह दिया हो तो उसे क्षमा कर दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know