लेखपाल संघ ने तहसीलदार के समर्थन मे दिया ज्ञापन
लेखपाल संघ ने तहसीलदार के समर्थन मे दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाताऔरैया:तहसील में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार के खिलाफ भ्रष्टाचार एवं कार्यशैली का आरोप लगाते हुये पिछले कई दिनों से उनकी शिकायतों को लेकर लेखपाल संघ ने प्रदर्शन कर जिलाधि कारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उनके स्थानां तरण को रोकने के लिए झूठी शिकायतों को लेकर लेखपाल संघ,अमीन का कहना है कि अगर तहसीलदार का स्थांतरण होता है तो ले खपाल संघ का आंदोलन जारी रहने की वात कही। वही लेखपालो व अमीनो का तहसील विधूना में इससे पहले भी वकीलों के साथ कई बार आपस मे काम काज को लेकर नोकझोक हो चुकी है। तहसील परिसर में उपस्थित वकील सरकारी कर्मचारी व अधिकारियो पर गलत काम को लेकर दबाब बनाते रहते है। और सही काम काज में अव्यवस्था को उतपन्न करते है।वही तहसीलदार से भी कई बार काम काज को लेकर विवाद हो चुका है।जिससे इस रवैये से तंग आकर लेखपालो द्वारा जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को ज्ञापन देकर संबोधित कर रहे लेखपाल संघ ने कहा कि जिले के लेखपालों ने निर्णय लिया है कि अगर तहसीलदार का स्थानांतरण किसी अन्य जगह हो जाता है तो उनका बहिष्कार जारी रहेगा और यदि कोई कार्यवाही उनके खिलाफ हुई तो तहसील के सभी लेखपालो ,अमीनो द्वारा कार्य बहिष्कार किया जाएगा। इस मौके पर सुशील कुमार वर्मा(तहसील मंत्री) जगदेव यादव(जिलाध्यक्षय), प्रदीप जादौन(जिला मंत्री),पंकज सविता,आलोक पाल,शैलेन्द्र वर्मा,अविनेन्द्र यादव आदि लेखपाल व मनोज गुप्ता सहित आदि अमीन रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know