जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ,पुलिस कप्तान अर्पणा गौतम ने धैर्य पूर्वक फरियादियों की फरियाद सुन कर अधिकारियों को तत्काल समाधान के आदेश दिए
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर:आज शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने 3 घंटे से ज्यादा रुककर पीड़ितों की फरियाद सुनी और बाद में उन्होंने थाने के अभिलेखों और थाने का औचक निरीक्षण भी किया । वहा पर पहले से मौजूद अधिकारियों को तत्काल शिकायतो का समाधान कर व अन्य कई आवश्यक निर्देश दिए। दिबियापुर थाने में आयोजित समाधान दिवस पर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ,पुलिस कप्तान अर्पणा गौतम ने धैर्य पूर्वक फरियादियों की फरियाद सुन कर अधिकारियों को तत्काल समाधान के आदेश दिए । वहीं उन्होंने थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी एक महिला गलत शिकायत करने पहुंची तो उसे डांट लगाकर चेतावनी दी , जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दी कि अगर दोबारा झूठी शिकायत की तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।वही थाना क्षेत्र के कन्हई के पुरवा में तालाब की जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहे आपसी विवाद में उन्होंने उप जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि वह तालाब की जमीन को खाली कराकर विवाद को शांत करा दें न मानने वालों पर दंडात्मक कार्यवाही करें। थाना क्षेत्र के भट्टा बस्ती निवासी एक महिला ने उसकी पति की मौत के बाद उसे और उसके बच्चे को घर से निकाल दिए जाने की जब पुलिस से शिकायत की तो ससुर घर में ताला डाल कर गायब गया। जिससे वह दर दर भटक रही है । इस पर अधिकारियों ने कहा कि उसे न्याय मिलेगा दूसरे पक्ष को बुलाकर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस कप्तान व जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर को चेक कर मौजूद न मिलने वाले 8 लेखपालों की अनुपस्थिति लगाई ।समाधान दिवस के बाद पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने थाने का औचक निरीक्षण कर गंदगी देखकर सफाई कराने के निर्देश दिए जबकि खुले हुए गेट में तत्काल प्रभाव से गेट लगवाने के भी आदेश दिया । वहीं उन्होंने कहा कि नगर पंचायत से कहकर कूड़ा डालने के लिए कूड़ा दान का भी इंतजाम किया जाए। वही सभी अभिलेख चेक किये व कुछ रजिस्टर अपूर्ण मिलने पर उंन्होने हेडमुहर्रिर की फटकार लगाते हुए उसे पूरा करने के निर्देश दिए व कुछ माह पूर्व हरचंदपुर क्षेत्र में हर्ष फायरिंग से हुई मौत में अभी तक दिबियापुर पुलिस ने असलहा निरस्तीकरण की रिपोर्ट न भेजे जाने पर भी नाराजगी जताकर जल्द भेजे जाने के निर्देश दिए ।एसपी औरैया ने थाने में टॉपटेन व सक्रिय अपराधियों की दो सूची अलग अलग बनाने के निर्देश दिए कि कौन जेल में है कौन बाहर उसपर नजर रखे व पंचायत चुनाव को देखते हुए असलाह भी जमा करने के निर्देश दिए । इस अवसर पर एसडीएम सदर रमेश यादव ,सीओ सदर सुरेंद्र नाथ यादव,क्राइम इंस्पेक्टर दिबियापुर सुनील कुमार वर्मा सहित लेखपाल व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know