स्कूटी सवार 25 वर्सीय युवक ट्रक की चपेट में आने से 50 मीटर घसीटते हुए गम्भीर रूप से घायल अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हुई दर्दनाक मौत
राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
कानपुर देहात:कोतवाली क्षेत्र रसूलाबाद के मुख्य चौराहे बिल्हौर रोड पर उस वक्त रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई
परिजनों के मुताविक विमल उर्फ पप्पू पुत्र रामकिशन 25 वर्सीय निवासी सुजावारपुर जोत का रहने वाला था जो अपने दो अन्य साथियों कल्लू पुत्र भूरा राधे वर्मा पुत्र मैकू के साथ स्कूटी से मोबाइल की बैटरी खरीदने के लिए रसूलाबाद आया हुआ था और जैसे ही स्कूटी से उतरा तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदते हुए 50 मीटर तक घसीट दिया वहीं दो अन्य साथियों के मामूली चोटें आईं यह नजारा दुकानदारों समेत अन्य राह गीरों के देखने से लोगों के रोंगटे खड़े हो गए आनन फानन पुलिस व स्थानीय लोगों ने CHC अस्पताल रसूलाबाद ले गए इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया उसका उपचार हो पाता इसके पहले ही उसने दम तोड़ दी और जैसे ही डाक्टर अमित सक्सेना ने देखा और मृत घोषित कर दिया विमल उर्फ पप्पू की मौत की खबर उसके परिजनों को हुई तो चीत्कार मच गया
सड़क तक दूकान दारों का अतिक्रमण व भारी वाहनों का जमावड़ा के चलते आये दिन होती रहती घटनाएं
मृतक विमल उर्फ पप्पू की माता का निधन कई साल पहले ही हो चुका था इस घटना से मानो पिता के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा हो रसूलाबाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया
महज दो ही महीने में पत्नी का उजड़ गया सुहाग
अपने पति के मौत की खबर सुनते ही वह पछाड़े खाते हुए बिलख बिलख कर रो रही थी तो वहीं परिजन उसे ढांढस बंधा रहे थे इस प्रकार दर्दनाक हिर्दय विदारक घटना से सभी की आंखें नम थीं
परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know