आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा की भूमि संख्या 1322/1 पर बाउंड्री वाल बनी हुई थी। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
विधूना(औरैया):आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा की खाली पड़ी भूमि संख्या 1322/1 पर 2016 से न्यायालय से स्थगन आदेश था, इसके बावजूद विपक्षी द्वारा इस भूमि पर बनी दीवार को जेसीबी से ध्वस्त कराने के साथ कब्जे का प्रयास किए जाने का आरोप पीड़ित चंद्रशेखर तिवारी द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लगाया गया है।पीड़ित चंद्रशेखर तिवारी ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा की भूमि संख्या 1322/1 पर बाउंड्री वाल बनी हुई थी। इसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन था, जिस पर न्यायालय से स्थगन आदेश जी प्राप्त हुआ था किंतु इसके बावजूद विपक्षी राकेश कुमार गुप्ता द्वारा तहसील के राजस्व विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से जेसीबी से उक्त दीवार को ध्वस्त कर दिया गया।चंद्रशेखर तिवारी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया, जिस पर अछल्दा थाना पुलिस ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know