राशन दुकानों का प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 11000 और ग्रामीण क्षेत्र की 68850 दुकानों को डिजिटल प्रक्रिया में लाया गया
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
लखनऊ:सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी और पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राशन वितरण प्रणाली को बेदाग बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़े फैसले लागू किए हैं। पूरी प्रक्रिया का डिजिटलीकरण करने के साथ सरकार ने योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी बढ़ा दी है। योगी सरकार ने प्रदेश भर में ऑनलाइन राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम लागू कर सभी अंत्योदय और पात्र गृहस्थी लाभार्थियों के राशन कार्ड का पूरा डाटा डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जा चुका है। प्रदेश भर में अंत्योदय योजना के कुल 4076302 और चयनित पात्र गृहस्थी के 31757376 कार्डधारकों का डाटा डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जा चुका है। राज्य की सभी उचित दर की राशन दुकानों का प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में 11000 और ग्रामीण क्षेत्र की 68850 दुकानों को डिजिटल प्रक्रिया में लाया गया है।शहर से लेकर गांव तक राशन वितरण की प्रक्रिया को ई पास मशीन से जोड़ दिया गया है। आधार प्रमाणीकरण और ओटीपी प्रमाणीकरण के जरिये राशन वितरण व्यवस्था को पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त किया गया है। कंप्यूटरीकृत सप्लाई चेन मैनेजमेंट प्रणाली लागू कर गोदामों से खाद्यान्न उठान एवं आवंटन को प्रदेश भर में लागू किया गया है। खाद्य तथा रसद विभाग के आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2020 में ई पास के जरिये कुल 33387865 ट्रांजेक्शन किए गए हैं. आधार प्रमाणीकरण माध्यम से कुल 32843503 ट्रांजेक्शन किए गए हैं जो कि 98.37 फीसदी है। भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के साथ योगी सरकार ने प्रदेश के बीमार, असहाय, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए राशन वितरण की विशेष योजना भी शुरू की है। योगी सरकार बीमार, बुजुर्गों और दिव्यांगों के घरों तक राशन पहुंचा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know