100 मीटर की दौड़ में छात्र ने पाया प्रदेश में तीसरा स्थान
संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़21
हिलौली उन्नाव:जनपद उन्नाव के चर्चित हिलौली ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा बरदहा निवासी अक्षर तिवारी पुत्र रूपशंकर तिवारी जो कि एक किसान है और मा कंचन तिवारी ग्रहणी है आपको बताते चले कि अक्षर तिवारी जो 11वी का छात्र है इस की शुरूआत से ही दौड़ में रुचि रही है दिनाँक 17 से 19 को प्रयागराज में आयोजित प्रदेश स्तरीय ऐथलीट प्रतियोगिता में 100 मीटर की रेस में अक्षर तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया अपने माता-पिता व जिले का नाम रोशन किया। जिसमें अमित चतुर्वेदी, सनद बाजपेई, राहुल सिंह , सर्वेश पांडे अजय प्रकाश सिंह आदि लोगों ने माल्यार्पण कर उत्साह वर्धन किया किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know