PM मोदी के नाम 12 बीघा जमीन करने पहुंची 80 वर्ष की बृद्ध महिला ,जानिए फिर क्या हुआ
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 मैनपुरी: हमेशा ऐसी बातें सामने आती है जिसमें केंद्र या राज्य सरकार जनता को अपनी योजनाओं से लाभान्वित करती हैं। मगर आश्चर्यजनक वाक्या सामने आया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से खुश होकर उत्तर प्रदेश मैनपुरी की 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने उन्हें अपनी सारी जमीन देने का लिया फैसला लिया है। वृद्ध महिला अपने परिवार से भी बहुत दुखी है।
बता दें कि मैंनपुरी के किशनी क्षेत्र के ग्राम चितायन की रहने बाली वृद्ध महिला बिट्टन देवी के पास साढ़े बारह बीघा जमीन है और उसका कहना है कि मोदी जी से ही उनका गुजारा चलता है। वह मोदी की योजनाओं से है खुश।
पीएम मोदी के नाम करने जमीन करने तहसील पहुंची वृद्ध महिला ने वकील को जानकारी दी कि उसके बच्चे उसे खाना नहीं देते हैं।
इसलिए वह अपनी साढ़े 12 बीघा जमीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम करेंगी। हालांकि वकील ने अभी घर बालों से बात करने और बृद्ध महिला को कल आने की बोल कर घर भेज दिया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know