गरीबों को मिले कंबल बांटने वाले को मिली दुआएं
*कम्बल पाकर निर्बल, असहायों की बांछें खिली
*रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन*
जगम्मनपुर ,जालौन । प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क कंबल पाकर गरीब असहाय लोगों की बांछें खिल उठी ।
उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम एवं तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापत के कुशल निर्देशन में ग्राम जगम्मनपुर कंजौसा भिटौरा में आज शिविर लगाकर निशुल्क कंबल का वितरण किया गया। लेखपाल ओम नारायण चतुर्वेदी के द्वारा कंबल वितरण के दौरान भाजपा मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी, राहुल मिश्रा ग्राम प्रधान जगम्मनपुर, दीपक सिंह सेंगर बहादुरपुर ने लगभग 30 गरीब असहाय ग्रामीणों को कंबल वितरित किए । कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे । इस अवसर पर रामबाबू औदीच्य, महेश सिंह यादव भिटौरा, जीतबहादुर सिंह पतराही आदि अनेक सभ्रान्त लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know