जिले में मिसाल बनता ऐसा गांव जहाँ नियमित करते हैं लोग राष्ट्रगान
विगत 3 महीनों से हो रही राष्ट्रगान को लेकर आज एसडीएम गांव जाकर किया ग्रामीणों को जागरूक
कालपी तहसील क्षेत्र के महेवा ब्लॉक के अन्तर्गत चाणक्य की जन्म भूमि के रुप में चर्चित ऐतिहासिक ग्राम चुर्खी में पूर्ण रुप से कोरोना नियमों का पालन करते हुए, विगत तीन महीने से राष्ट्रीय भावना को जागृत करने तथा राष्ट्र गान के प्रति नवजवानों में जागरुकता के लिए जारी पवित्र अभियान की जानकारी होने पर
उप जिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार ( आइएस ) ने ग्राम चुर्खी पहुँचकर नियमित राष्ट्रगान के संबंध में जानकारी ली गई | इस दौरान उन्होंने 1857 की स्वतंत्रता संग्राम की क्रान्तिकारी वीरांगना महारानी झांसी लक्ष्मी बाई के विश्राम स्थल को भी देखा | इस अवसर पर उन्होंने महारानी लक्ष्मी बाई की मौसी गोपिका के वंशज श्री अरुण भाडवड़ेकर जी व कार्यक्रम की नींव के पत्थर कहे जाने बाले शुभम तिवारी व श्यामबिहारी, प्रजापति से भी चर्चा की.
रिपोर्ट सौरभ त्यागी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know