खेरा सलेमपुर गोलीकांड में कुठौंद पुलिस को बड़ी सफलता
स्लग - खेडा सलेमपुर कनार की घटना के अभियुक्तों को कुठौद पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर-सौरभ त्यागी
स्थान जालौन उत्तर प्रदेश
जालौन गत दिनो कुठौद थानाक्षेत्र के खेडा सलेमपुर मे घटित घटना के अभियुक्तों को थानाध्यक्ष कुठौद अरुण कुमार तिवारी ने अपने सहयोगी सव इस्पेक्टर सर्वेश कुमार ' हमराही प्रवीन कुमार ' क्रष्ण गोपाल के सहयोग से ग्राम खेडा सलेमपुर से 315 के तमंचा' कारतूस व कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया!
उक्त प्रकरण का खुलासा करते हुये पुलिस उपाधीक्षक जालौन विजय आनन्द ने पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त नृपेंद्र नारायण शुक्ला उर्फ पिन्टू पुत्र कृष्ण कुमार ' सोनू उर्फ शिव गणेश शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गण खेरा सलेमपुर घटना के ही दिन से फरार चल रहे थे जिन्हें कुठौन्द थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के सहयोग से आज गिरफ्तार कर लिया! विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है!
उक्त प्रकरण का खुलासा करते हुये पुलिस उपाधीक्षक जालौन विजय आनन्द ने पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त नृपेंद्र नारायण शुक्ला उर्फ पिन्टू पुत्र कृष्ण कुमार ' सोनू उर्फ शिव गणेश शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार निवासी गण खेरा सलेमपुर घटना के ही दिन से फरार चल रहे थे जिन्हें कुठौन्द थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने अपनी टीम के सहयोग से आज गिरफ्तार कर लिया! विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है!
बाइट - क्षेत्राधिकारी जालौन विजय कुमार आनंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know