फर्जी पुलिस बनकर लोगों से ठगी करने वाला एक्टर गिरफ्तार, कई फिल्मों-सीरियलों में कर चुका है काम
मुंबई पुलिस के डीसीपी अकबर पठान के मुताबिक यह आरोपी कई फिल्में और बड़े-बड़े सीरियलों में काम कर चुका है. वह फर्जी पुलिस बनकर लोगों को ठगता था.
उत्तर प्रदेश न्यूज21टीम
मुंबई. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक फिल्म अभिनेता के साथ-साथ टीवी सीरियल में काम करने वाला कलाकार भी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक फिल्मों में काम करने वाला आरोपी उत्तराखंड पुलिस और दूसरे राज्यों में फर्जी पुलिसवाला बन मासूम लोगों से लाखों की ठगी करता था. मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को
पकड़े जाने के डर से फ्लाइट से लौट आता था मुंबई
मुंबई पुलिस के डीसीपी अकबर पठान के मुताबिक यह आरोपी कई फिल्मों और बड़े-बड़े सीरियलों में काम कर चुका है. वह फर्जी पुलिस बनकर लोगों को ठगता था. पकड़े जाने के डर से ठगी करने के बाद यह तुरंत हवाई जहाज से मुंबई आ जाता था, ताकि किसी को कई शक न हो.पुलिस ने बताया कि आरोपी सलमान जाफरी के खिलाफ नागपुर में भी ठगी के तीन मामले दर्ज है. मुंबई पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस के हवाले कर दिया है. क्योंकि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड में हुए एक ठगी के मामले में जाफरी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सलमान जाफरी के खिलाफ और किस-किस शहर में मामले दर्ज हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know