किसानों के लिए समाजवादी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
*समाजवादी कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से निकाली रैली*
रिपोर्ट सौरभ त्यागी/महेन्द्र सिंह
आज ब्लॉक कुठौंद में ऐतिहासिक रैली में पूर्व ब्लॉक प्रमुख जिला पंचायत सदस्य श्याम यादब की ताकत और लोकप्रियता को देख विरोधी ओर बड़े बड़े मठाधीशो ने दवाई दांतो तले अपनी उंगलियां* ।।।
आज किसान हित मे बुलाई गई ऐतिहासिक रैली में हजारों सख्या में युवा ,पार्टी के नेता सामिल हुये ।रैली जिस जिस जगह से निकली सभी ने यही कहा कि आजतक इतनी बड़ी रैली हमने नही देखी ।
रैली के दौरान ब्लाक प्रमुख श्याम यादव ने गांव गांव जगह जगह जाकर किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसान विरोधी सरकार से है ।
ओर हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक ये तीनो पारित किए गए काले कानून वापिस नही लिए जाएंगे ।। श्याम यादव ने कहा कि किसानों के हित मे अगर हमको जान भी देना पड़े तो हम।दे देंगे ।।
रैली में प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा कालपी, जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष उमेश यादव धरमपुरा उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह सेंगर हदरुख गीतेश महाराज राजेश यादव एकों संग्राम यादव दौलतपुर राजा सिंह यादव दौलतपुर सर्वेश यादव मदारीपुर जीतू यादव रोहित यादव मोहित दौनापुर राघवेंद्र यादव कुठौन्द कौशलेंद्र आलमपुर दिव्यांशु कुठीला शैलेंद्र यादव मिहौना पवन यादव धर्मपुरा अखंड प्रताप सिंह व रीतेश यादव मिहौना रिंकू यादव अनिल यादव मिहोना व कपिल यादव मिहौना शिवम कुठीला सुरेश यागिक करतलापुर आदि समाजवादी पार्टी के हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में किसानों का ध्यान रखते हुए आज इस विशाल किसान यात्रा का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत ग्राम मदारीपुर से जनसैलाब सैकड़ो दो पहिया वाहन से प्रारंभ की गई कुठौन्द में समय दिया किसान यात्रा प्रारंभ रही नैनापुर शंकरपुर भदेख जुगराजपुर सिरसा कलार होते हुए हदरुख ग्राम में पहुंचकर किसान यात्रा का समापन किया किसानों के साथ किए जा रहे सरकार द्वारा उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए समाजवाद समाजवादी पार्टी के द्वारा किसानों के हित में आज किसान यात्रा काफी जन सैलाब के साथ निकाली गई ताकि सरकार को यह ज्ञात हो जाए कि किसान भी जानता है कि हमारे साथ न्याय किया जा रहा है या अन्याय इसी के विरोध में है मा. अखिलेश यादव के निर्देशानुसार इस रैली को निकाला गया......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know