कोहरे के कारण पुल की रेलिंग के ऊपर चढ़ी कार फिर देखें क्या हुआ
कोहरे में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग पर चढ़ी चार पहिया कार।
ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी जालौन
रिपोर्टर महेंद्र सिंह
मामला जनपद जालौन के कुठौंद थाना अंतर्गत हदरुख चौकी क्षेत्र बस्तेपुर पुल का है जहां पर आज सुबह-सुबह कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर चार पहिया कार पुल की रेलिंग पर चढ़ गई जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और उसमें बैठे सवार जो चोटिल हुए हैं बताया जा रहा है कि कोहरा अधिक होने के कारण कार चला रहे चालक को रास्ता समझ नहीं आया और वह पुल पर बनी हुई रेलिंग पर रगड़ता हुआ ऊपर चढ़ गया।
गनीमत यह रही कि कार पलटी नहीं उसी में लटक कर खड़ी हो गई यदि कार पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल किसी को ज्यादा गंभीर चोटें होने की कोई भी खबर नहीं है मौके पर पहुंची हदरुख चौकी पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए भेजा।
गनीमत यह रही कि कार पलटी नहीं उसी में लटक कर खड़ी हो गई यदि कार पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल किसी को ज्यादा गंभीर चोटें होने की कोई भी खबर नहीं है मौके पर पहुंची हदरुख चौकी पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know