दबंग आटो चालकों की पुलिस से शिकायत
उत्तर प्रदेश न्यूज21 अजय पोरवाल
दिबियापुर:स्थानीय बेला रोड निवासी रिटायर्ड नौ सैनिक विजय कुमार जैन ने थाना पुलिस से आटो चालकों की दबंगई की शिकायत की है। इस सम्बध में पीड़ित ने थानाध्यक्ष को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि वह बेला रोड़ पर प्रकाश कालौनी गेट के बाहर ज्वैलरी की दूकान किये है।शनिवार दिन में करीब 1:15 बजे दूकान के बाहर आटो चालकों ने शराब के नशे में गाली गलौज कर
उत्पात किया। जब पीडित ने मना किया तो सभी आटो चालक हाथापाई करने लगे मोहाल वासियों ने जब बीच बचाव किया तो आटो चालकों ने भविष्य में देख लेने की धमकी भी दी।इस प्रकार दबंगई से परेशान होकर उक्त पीडित ने थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ यहाँ से अवैध डग्गामार टेम्पू वाहन स्टैण्ड को हटवाने की थाना पुलिस दिबियापुर व प्रशाशन से माँग की है। ताकि आगे की स्थती में कोई झगड़ा न हो।और दुकानदार व अन्य राहगीरीयो को परेशानी न हो।
उत्पात किया। जब पीडित ने मना किया तो सभी आटो चालक हाथापाई करने लगे मोहाल वासियों ने जब बीच बचाव किया तो आटो चालकों ने भविष्य में देख लेने की धमकी भी दी।इस प्रकार दबंगई से परेशान होकर उक्त पीडित ने थाना पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ यहाँ से अवैध डग्गामार टेम्पू वाहन स्टैण्ड को हटवाने की थाना पुलिस दिबियापुर व प्रशाशन से माँग की है। ताकि आगे की स्थती में कोई झगड़ा न हो।और दुकानदार व अन्य राहगीरीयो को परेशानी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know