Whatsapp के यूजर्स के लिए खुशखबरी,7 दिन में मैसेज गायब करने वाला फीचर्स हुआ लांच
Whatsapp के यूजर्स के लिए खुशखबरी,7 दिन में मैसेज गायब करने वाला फीचर्स हुआ लांच
इसका मतलब साफ है कि यूज़र्स को इस फीचर के लिए मैसेज डिलीट करने का टाइम सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. इस फीचर को WhatsApp के एंड्रॉयड, iOS और WhatsApp Web पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
इसे वन-ऑन-वन चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट में भी एक्टिव किया जा सकता है. लेकिन ग्रुप के लिए इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ Admin ही कर सकता है.
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा. Disappearing Chat को ऑन करने पर वॉट्सऐप आपको नोटिफाई करेगा. चैटिंग में मौजूद दूसरा शख्स इस फीचर को अपनी तरफ से Disable भी कर सकता है.
वॉट्सऐप के इस फीचर्स के साथ कुछ सीमाएं भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलते हैं तो मैसेज गायब हो जाएगा, लेकिन अगर आपने नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं किया है तो आप वहां से मैसेज चेक कर सकेंगे.
इसके अलावा बताया गया कि अगर यूज़र किसी Disappearing मैसेज को quote करके जवाब देते हैं तो सात दिन के बाद quoted text चैट में मौजूद रहेगा. साथ ही अगर Disappearing Message को किसी को ऐसे यूज़र को Forward किया जाता है जिसका 'disappearing message' फीचर OFF होगा, उसके पास ये मैसेज गायब नहीं होगा.
अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करना होगा. Disappearing Chat को ऑन करने पर वॉट्सऐप आपको नोटिफाई करेगा. चैटिंग में मौजूद दूसरा शख्स इस फीचर को अपनी तरफ से Disable भी कर सकता है.
वॉट्सऐप के इस फीचर्स के साथ कुछ सीमाएं भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलते हैं तो मैसेज गायब हो जाएगा, लेकिन अगर आपने नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं किया है तो आप वहां से मैसेज चेक कर सकेंगे.
इसके अलावा बताया गया कि अगर यूज़र किसी Disappearing मैसेज को quote करके जवाब देते हैं तो सात दिन के बाद quoted text चैट में मौजूद रहेगा. साथ ही अगर Disappearing Message को किसी को ऐसे यूज़र को Forward किया जाता है जिसका 'disappearing message' फीचर OFF होगा, उसके पास ये मैसेज गायब नहीं होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know