ये कंपनियां चलाएंगी देश में Private Trains, रेलवे ने फाइनल किए नाम
प्राइवेट ट्रेनों के लिए कंपनियों का शानदार रिस्पॉन्स
ये कंपनियां चलाएंगी निजी ट्रेनें!
1. IRCTC
2. GMR Highways Ltd.
3. Gateway Rail Freight Ltd.
4. IRB Infrastructures Developers
5. Welspun Enterprise Ltd.
इसके अलावा जिन कंपनियों ने इस क्लस्टर के लिए एप्लीकेशंस दी हैं उनमें Arvind Aviation, BHEL, Construcciones y Auxiliar de Ferrocarrriles, S.A, Malempati Power Private Ltd और Cube Highways and Infrastructure III Pvt Ltd शामिल है.
दिल्ली, मुंबई क्लस्टर हिट रहा
व्यस्त रूट और यात्री संख्या को देखते हुए दिल्ली और मुंबई क्लस्टर के लिए सबसे ज्यादा एप्लीकेशंस मिली हैं. 19 कंपनियों की एप्लीकेशंस में से हर किसी को मुंबई और दिल्ली क्लस्टर के लिए योग्य पाया गया है. चंडीगढ़ और चेन्नई क्लस्टर्स के लिए 5 योग्य एप्लीकेशंस हैं. जयपुर और सिकंदराबाद क्लस्टर्स के लिए दोनों को 9 एप्लीकेशंस, हावड़ा, बैंगलुरू और पटना क्लस्टर के लिए 8-8 एप्लीकेशंस योग्य पाईं गई हैं.
जिन 12 क्लस्टर की बात यहां हो रही है वो इस तरह से हैं, ध्यान देने वाली बात ये है कि दिल्ली और मुंबई यात्री संख्या और रेवेन्यू के हिसाब से ज्यादा डिमांड में हैं, इसलिए इन्हें दो हिस्सों में बांटा गया है.
ये हैं प्राइवेट ट्रेनों के 12 क्लस्टर्स
Cluster 1 मुंबई 1
Cluster 2 मुंबई 2
Cluster 3 दिल्ली 1
Cluster 4 दिल्ली 2
Cluster 5 चंडीगढ़
Cluster 6 हावड़ा
Cluster 7 पटना
Cluster 8 प्रयागराज
Cluster 9 सिकंदराबाद
Cluster 10 जयपुर
Cluster 11 चेन्नई
Cluster 12 बैंगलुरू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know