मशहूर कॉमेडियन भारती के घर NCB की रेड
बॉलीवुड के कितने नशेड़ी चेहरे हैं? ये सवाल इस लिए उठ रहा है, क्योंकि लगातार बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों का ड्रग्स कनेक्शन सामने आ रहा है. अब NCB ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर छापेमारी की है. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर पर रेड मारी.कॉमेडियन भारती सिंह अपनी लाल मर्सडीज में NCB के अधिकारियों के साथ और NCB की ईको कार में हर्ष को लेकर टीम NCB जोनल ऑफिस रवाना पहुंची.
भारती-हर्ष पर ड्रग्स लेने का आरोप!
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भारती सिंह और उसके पति हर्ष लिंबाचिया पर ड्रग्स लेने का आरोप है. ये खुफिया जानकारी ड्रग्स पेडलर्स से मिली थी. ये सूचना मिलने के बाद भारती-हर्ष के घर पर NCB ने दबिश दी. और देखते ही देखते मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी एक और बड़ी हस्ति की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.मशहूर कॉमेडियन भारती और उसके पति घर पर NCB ने रेड मारी. NCB सूत्रों के मुताबिक दोनों पति पत्नी पर ड्रग्स लेने का आरोप है. ड्रग्स पेडलर्स से मिली सीकेट्र इंफॉर्मेशन के बाद TV ऐक्ट्रेस और कॉमेडियन के यहा NCB ने रेड की हैं. ये रेड 3 जगह पर मारी गई.
बॉलीवुड का नशेड़ी चेहरा
लाइट, कैमरा, एक्शन और ड्रग्स.. अब बॉलीवुड की पहचान सिर्फ मनोरंजन और चकाचौंध जिंदगी से ही नहीं, बल्कि ड्रग्स, नशा और नशेड़ियों से है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जांच में लगातार ऐसे खुलासे हो रहे हैं, जो बॉलवुड की असलियत सामने ला रहे हैं. कभी दीपिका पादुकोण, तो कभी रकुलप्रीत, कभी श्रद्धा कपूर, तो कभी जया साहा, कभी सारा अली खान, तो कभी दीया मिर्जा और रिया चक्रवर्ती के नाम से तो हर कोई वाकिफ है. अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड का ड्रग्स कनेक्शन.. आखिर बॉलीवुड और मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी कितनी हस्तियों का ड्रग्स से नाता है? इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है. लेकिन अब भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर छापेमापी से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know