औरैया में दंपति को पुत्र समेत मारपीट कर किया घायल*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम निवासी एक दंपति ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होने विपक्षीगणों द्वारा उसके पुत्र एवं उन्हें गाली- गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दंपति ने विपक्षीगणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के ग्राम निवासी दंपति ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सुनीति को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गत 28 अक्टूबर 2020 की शाम उसका पुत्र मजदूरी करने के बाद अपने घर आ रहा था , जैसे ही वह गांँव में पहुंचा , तभी गांँव के ही पांच नामजद विपक्षीगण एक दुकान पर शराब के नशे में धुत होकर बैठे हुए थे। वह पुत्र को देखते ही जातिसूचक गालियां देने लगे। जब उसके पुत्र ने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय वह लोग उसके पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। तभी वह अपने पुत्र को बचाने पहुंचे , तो विपक्षीगणों ने उसे एवं उसकी पत्नी को पकड़ लिया , और जमीन पर गिरा दिया। इसके साथ ही मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उन लोगों ने पत्नी के कपड़े भी फाड़ डाले। शोरगुल सुनकर अन्य ग्रामीण आ गये , जिन्होंने उन्हें बचाया। पीड़ित दंपति का कहना है कि आरोपितों को माननीय न्यायालय औरैया द्वारा दलित एक्ट के तहत सजा प्राप्त हुई है। दबंगई के चलते वह लोग हरिजनों पर अत्याचार करते रहते हैं। इस आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए उन्होंने गत 28 अक्टूबर 2020 को एक तहरीर कोतवाली में दी थी , लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित दंपत्ति ने विपक्षीगणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने एवं कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know