मुकदमा में फर्जी फंसाये जाने पर एसपी से शिकायत*
औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राहतपुर निवासी एक महिला ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपने पति को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की जांच कराये जाने एवं फर्जी मुकदमे से बचाये जाने के लिए मांग की है।
क्षेत्र के ग्राम राहतपुर निवासी कामिनी मिश्रा पत्नी सत्येंद्र मिश्रा उर्फ डब्बू ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सुनीति को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है , कि कोतवाली औरैया के उप निरीक्षक नीरज त्रिपाठी ने आठ नामजद लोगों एवं 10 -15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। घटना के करीब दो- ढाई माह बाद पत्नी के पति डब्बू मिश्रा का नाम पुलिस द्वारा अज्ञात अभियुक्त के रूप में प्रकाश में आया , जो नितांत गलत है। प्रार्थिनी एवं उसके पति व परिवारी जनों के खिलाफ अभी तक किसी थाना कोतवाली में कोई भी अपराधिक मुकदमा पंजीकृत नहीं है , और न ही किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज है। प्रार्थिनी के पति का नाम पुलिस द्वारा फोटो के नाम पर लाया जाता है। महिला का कहना है कि उसके गांँव का रास्ता घटना स्थल से ही होकर जाता है। उसका गांँव घटना स्थल से 700 - 800 मीटर की दूरी पर है, जो घटना 15 मार्च 2020 को घटित हुई थी। प्रार्थिनी का पति आवश्यक कार्य से अपने घर आ रहा था। भीड़ एवं पुलिस को देख कर उसका पति उत्सुकता वस वहां पर रुक गया। जिस पर किसी व्यक्ति द्वारा उसके पति की फोटो कैमरे में कैद कर ली गई। उसके पति का वादी व प्रतिवादी से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है। इस आशय की किसी भी स्तर से जांच कराई जा सकती है। उसके पति का नाम प्रकाश में आने के चलते डर के कारण वह एवं उसका पति एसपी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो सके। उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिलने पर वह एपीसी मिलने आई है। इस आशय का एक प्रार्थना पत्र उसने विगत 6 सितंबर 2020 को एसपी को दिया था। महिला ने मामले की निष्पक्ष विवेचना कराई जाने
एवं न्याय दिलाए जाने के लिए एसपी से मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know