बिना बताए उठाई जा रही खेतों से मिट्टी, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
बिना बताए उठाई जा रही खेतों से मिट्टी।
रिपोर्ट सौरभ त्यागी
मदारीपुर जालौन
एक्सप्रेस वे में कई जगह बिना पूछे मिट्टी उठाने के मामले आते रहे हैं ऐसा ही मामला जनपद जालौन के मदारीपुर क्षेत्र से आया है । जहां पर प्रार्थी कृष्ण गोपाल पुत्र राजाराम निवासी बिचौली ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि हमारे गाटा संख्या 130 रकबा 3.852 स्थित ग्राम दौन थाना कुठौंद आरा जी आधा हिस्सा प्रार्थी ने मुआयदा मालिक राजेंद्र सिंह से कराया था आरा जी बैनामा करने में मालिक द्वारा हीलाहवाली की गई जिसका दावा न्यायालय सिविल जज के पास विचाराधीन है ।
दायर मुकदमे से नाराज होकर बिना किसी शाशन की अनुमति व प्रार्थी की सहमति के बिना खुदाई शुरू कर दी उक्त लोगों में प्रबल प्रताप सिंह अभिनीश प्रताप सिंह हरनाम सिंह की मौजूदगी में खुदाई करके लगभग 5 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई है अतः उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
दायर मुकदमे से नाराज होकर बिना किसी शाशन की अनुमति व प्रार्थी की सहमति के बिना खुदाई शुरू कर दी उक्त लोगों में प्रबल प्रताप सिंह अभिनीश प्रताप सिंह हरनाम सिंह की मौजूदगी में खुदाई करके लगभग 5 लाख रुपये की क्षति पहुंचाई है अतः उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know