औरैया में जिलाधिकारी ने किया एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण
औरैया में जिलाधिकारी ने किया एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 टीम,औरैया |
औरैया। आईपा टीम संवाददाता
डीएम ने एमआरएफ का निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का पूरी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए। गुणवत्ता के साथ तनिक भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के निर्माणाधीन मेटेरियल रिकवरी फेसिलिटी सेंटर (एमआरएफ) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जेई नगर पालिका से निर्माणाधीन भवन के निर्माण से संबंधित जानकारी ली। जिस पर जेई नगर पालिका ने बताया यह भवन 43.12 लाख रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसका निर्माण 85 फीसदी पूरा हो चुका है। इसकी कार्यदाई संस्था नगर पालिका है। इसका निर्माण ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है।
जिस पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जेई नगर पालिका को निर्देश दिया जो निर्माण किया जा चुका है उसकी गुणवत्ता चेक की जाए। भवन की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाए। इसके साथ जेई नगर पालिका को यह भी निर्देश दिया कि एमआरएफ सेंटर के संचालन से संबंधित जानकारी के लिए शासन मेंं पत्र भेज कर गाइड लाइंस मंगा ली जाए। जिससे निर्माण पूर्ण होने पर समय से संचालित किया जा सके। जिससे शहर का सूखा कूड़ा डिस्पोज करने में आसानी हो सके। सेंटर में जो खाली जगह बची है। उसमें कब्जा न करने से संबंधित बोर्ड लगा दिया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know