औरैया में अतिक्रमण ने फ़रि बिगाड़ी शहर की सूरत
औरैया में अतिक्रमण ने फ़रि बिगाड़ी शहर की सूरत
- Last updated: Sun, 29 Nov 2020 11:54 PM
औरैया। उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाद
प्रमुख सड़कों से लेकर बाजारों तक चंहु ओर अतिक्रमण नजर आ रहा है। दुकानदारों ने फुटपाथ पर कब्जा जमा रखा है। जबकि ठेली वालों से दुकान के सामने की जगह को किराया भी वसूल रहे हैं। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। प्रशासन भी इनके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं करता। ठेली चालक भी डर के चलते किसी से शिकायत नहीं करते। नगर पालिका को भी कोई मतलब नहीं है।
सड़कों पर अतिक्रमण से शहरवासी जाम की समस्या से जूझते नजर आ रहे है। जाम के दौरान वाहन निकालना मुसीबत बन जाता है। शहर के सुभाष चौक से लेकर संजय गेट तक दोनों फुटपाथ पर दुकानदार पूरी तरह कब्जा जमाए हुए हैं दुकान का पूरा सामान फुटपाथ पर ही नजर आता है। वहीं दुकान के सामने फल व सब्जी के ठेले भी लगे रहते हैं जबकि कहीं-कहीं लोग अन्य सामान की बिक्री करते नजर आते हैं। फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले लोगों का कहना है कि दुकान मालिक उनसे वहां खड़े होने का पैसा वसूलते हैं। धंधा करने के चक्कर में दुकानदारों को किराया देना पड़ता है। अगर वह किराया नहीं देते हैं। तो वह अपनी दुकानों के सामने उन्हें ठेला नहीं लगाने देते । इस बाबत अधिकारियों का कहना रहता है कि ऐसी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। और ना ही उनसे कोई व्यक्ति शिकायत करने आता है । अगर किसी भी दुकानदार के खिलाफ किराया वसूलने की शिकायत आएगी। तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संकट मोचन के समीप लेडीस मार्केट में सबसे अधिक जाम की समस्या रहती है। दुकानदार अपना सामान काफी आगे तक लगा लेते हैं । वही दुकान पर आने वाले ग्राहक अपनी वाहनों को सड़क पर खड़ा कर देते हैं। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं इस दौरान ऑटो या सब्जी फल का ठेला आ जाने से यह जाम और भी विकराल हो जाता है। और लोग घंटों फंसे रहते हैं। इसके अलावा गौशाला रोड, होम गंज बाजार व जेसीज चौराहा पर जाम की समस्या अधिक रहती है। बता दें कि शहर में कही भी पार्किग की व्यवस्था नहीं है। मुख्य सड़कों पर गाड़ी पार्क करने से जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know