औरैया में एक व्यक्ति को मारपीट कर किया घायल*
औरैया।* थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम महातेपुर निवासी शिवांशु शुक्ला पुत्र अरविंद शुक्ला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गत 21 अक्टूबर 2020 की रात करीब 8 बजे वह गांँव में ही था। उसी समय ओमजी तिवारी पुत्र राजीव , अंकित पुत्र अखिलेश पांडे निवासी गण ग्राम महातेपुर थाना फफूंँद व अंकुर पांडे पुत्र राम किशोर पांडे निवासी ग्राम पन्हर कोतवाली औरैया , अंकित त्रिपाठी पुत्र अज्ञात निवासी लखुना आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। थाना पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know