औरैया में पुत्रवधू द्वारा झूठे प्रार्थना पत्र दिए जाने की कराई जाये जांच
औरैया।* थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम टीकमपुर निवासी एक महिला ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने अपनी छोटी पुत्रवधू द्वारा दिए गये झूठे प्रार्थना पत्र की जांच कराये जाने की गुहार लगाई है।
क्षेत्र के ग्राम टीकमपुर निवासी फूलश्री ने सोमवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी सुनीति को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके 3 पुत्र क्रमसः अरविंद , कुलदीप व संदीप हैं। प्रार्थिनी के पति की मृत्यु करीब 8 वर्ष पहले हो चुकी है। पहला और दूसरा पुत्र अपनी बहुओ के साथ अलग रहते हैं। उसकी छोटी बहू अपने माता-पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों के चलते उसके साथ रहती है। सभी लड़कों के हिस्से की जमीन को भी अलग-अलग दिया जा चुका है। परिवार के अलग होने पर जिम्मेदार लोगों द्वारा जैसा कहा गया वैसा ही प्रार्थिनी ने किया है। उसकी छोटी पुत्र वधू अलग जरूर हुई है। वह चाहती है कि उसकी छोटी बहू अपना हिस्सा लेकर घर में प्रार्थिनी के साथ ही रहे। जिससे प्रार्थिनी अपनी नातिन की देखभाल कर सकें। परिवार के सभी लोग जिम्मेदारी उठाने को तैयार हैं। वह अपनी छोटी पुत्र वधू पर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाना चाहती है। वह अपनी पुत्र वधू के साथ जीवन पर्यंत साथ रहने को तैयार है। साथ ही उसे किसी भी प्रकार के हक से कभी वंचित नहीं करेगी। महिला ने पुत्र वधू द्वारा दिए गये शिकायती प्रार्थना पत्र की गंभीरता से जांच कराये जाने की मांग है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know