शादी समारोह में सिलेंडर में लगी आग हुआ हादसा देखें पूरी खबर
*शादी समारोह में गैस सिलेंडर से लगी आग में चार हलवाई जलकर घायल*
ब्यूरो चीफ सौरभ त्यागी जालौन
जगम्मनपुर, जालौन । शादी समारोह के अवसर पर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लगने से टेंट सहित चार सहायक हलवाई जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम महटौली में प्रतिराम राजपूत (फौजी) पुत्र रामेश्वर दयाल की पुत्री का आज विवाह है । घरातियों एवं बारातियों के लिए खाना बन रहा था उसी समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके कारण वहां लगे टेंट ने आग पकड़ ली , देखते देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और एक भूसाघर व एक घर के छप्पर में आग लगने से भगदड़ का माहौल हो गया जिसके कारण औरेया से खाना बनाने आए हलवाई के चार सहायक आग से झुलस कर तथा कुछ ग्रामीण भगदड़ मचने से गिरकर व कुचल कर चुटिहाल हो गए। घायल हलवाइयों को चिकित्सा हेतु समीप के औरैया नगर ले जाया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।मौके पर मुख्य आरक्षी संतकिशोर शुक्ला ने पंहुच स्थिति पर नियन्त्रण कराने मे सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know