जागृति समाज द्वारा घरोंदा बाल आश्रम गाजियाबाद मे बच्चों को मिठाई, कंबल, मास्क व सैनिटाईजर वितरित किये गये।
जागृति समाज द्वारा घरोंदा बाल आश्रम गाजियाबाद मे बच्चों को मिठाई, कंबल, मास्क व सैनिटाईजर वितरित किये गये।
ब्यूरो चीफ -मनोज तोमर /उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गौतम बुध नगर :-एनटीपीसी दादरी की महिला संस्था जागृति समाज की सदस्याओं द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में गोविन्दपुरम एवं वन्सुंधरा, गाजियाबाद स्थित घरोंदा बाल आश्रम का दौरा नवंबर 18, 2020 को किया गया। इस अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा, सी. पदमजा द्वारा बच्चों के मध्य स्वेटर, कंबल, खादी मास्क, सैनिटाईजर एवं मिठाई बांटी गयी।इस मौके पर मुख्य अतिथि सी. पदमजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चो के मध्य हर्षोल्लास बढाने के लिए केक भी काटा गया। इस अवसर पर डा0 मनीषा पांडेय द्वारा बच्चों को कोविड-19 महमारी से बचाव के तरीकों जैसे साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे तरीकों के बारे में जागरुक भी किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्षा सुदिप्ता दास, सोमाली भट्टाचार्य, पुष्पिता चट्टोपाध्याय, शर्मिला मोहंती, सारिका चतुर्वेदी सहित जागृति समाज की अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान वरि0 प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरि0 प्रबंधक मा0 संसा0 श्वेता ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know