स्लग*-थानाप्रभारी हरचंदपुर से अनिल सिंह को मिले चमकते सितारे।।
*स्लग*-थानाप्रभारी हरचंदपुर से अनिल सिंह को मिले चमकते सितारे।।
*उत्तरप्रदेश प्रदेश न्यूज 21 से संवाददाता रमेश चंद्र यादव की रिपोर्ट।।*
*एंकर*-रायबरेली जनपद के थाना हरचंदपुर से थाना इन्चार्ज अनिल सिंह के कारनामो के चलते हर एक गैर कानूनी कार्यो व होने वाले विवादों का निपटारा करने में अंकुश लगाकर आपराधिक व गयेर आपराधिक मामलों को निपटाने में सफल होते आ रहे चाहे देखा जाय कोरोना से जूझ रहे हम सभी लोग हो चाहे पोलिश विभाग हो परंतु हरचंद पुर थाना प्रभारी गाव गाव जाकर आम जन मानस को जागरूक करने करते भी नजर आए तो कभी पूरे बल के साथ साइकल से भी गस्त लगाई और अपने कार्य को देवता समझ कर ही कार्य किया ऐसे में देखा जाय तो थाना परिसर में पत्रकारों को भी आने व बैठने के लिए भी अच्छे से सिस्टाचार करते नजर आए वही अछे कारनामो को सराहते हुए अनिल सिंह को हरचंदपुर थाने की कमान को तरकस पर देखने को पदोउन्नति पर लहराए गए सितारे ऐसे वीर योद्धा को हमेशा सितारे बढ़ते ही रहे।वही पर पहुचे पत्रकार बंधु टी वी वन इंडिया न्यूज के राजेश यादव व रमेश चंद्र यादव ,मोनू यादव व समस्त पत्रकार बंधु ने थाना प्रभारी अनिल सिंह को राधा कृष्ण की मूर्ति देकर उत्साह को बढ़ाते हुए अच्छे कारनामो पर भी विचार ब्यक्त किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know