औरैया में स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
*फोटो परिचय। कार्यक्रम में मौजूद समन्वयक व अन्य तथा प्रशिक्षणार्थी*
*औरैया।* खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जागरूकता शिविर ग्राम भरसैन न्याय पंचायत बहादुरपुर ब्लॉक औरैया में सोमवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्र पंचायत सदस्य अनामिका द्वारा मांँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
उद्घाटन भाषण में उन्होंने ग्राम में होने वाले इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने का आव्हान किया। केंद्र प्रभारी राजीव शुक्ला ने विभाग द्वारा सम्मिलित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में अपना लघु उद्योग लगाने पर विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अधिकतम 1 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में से अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता प्रभात कुमार वर्मा ने उद्योग स्थापना किस प्रकार की जाती है पर विस्तार से बताया , एवं प्रशिक्षार्थियों द्वारा उद्योग लगाने वाली परेशानियां का भी निवारण किया। व्याख्यान देने के लिए पधारे बैकुंठ नारायण ने ग्रामीण स्तर पर बनाये जाने वाले खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित विभिन्न उत्पाद जैसे जैम, मुरब्बा , अचार व सॉस आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अनिल वर्मा ने कहा आगे बढ़ने के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ती अपना स्वरोजगार स्थापित करें और आगे बढ़े। कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में अशोक अवस्थी द्वारा प्रयोगात्मक कार्य कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know