ग्राम पुरवा ललऊ में प्रदीप राजपूत जी ने ग्राम वाशियो के साथ झेंझी व टेसू का विवाह संपन्न कराया
सहार(औरैया) - ग्राम पुरवा ललऊ में झेंझी और टेसू का विवाह बड़ी ही धूमधाम से सम्पन्न करवाया गया
जिसमे बारातियों के लिए खाने की पूरी व्यवस्था की गई
बारात विधवत डीजे के साथ पूरे गाँव से घूमते हुए माँ ज्वाला के मंदिर के पास तालाब में विसर्जन किया गया
इस मौके पर गाँव के शिक्षक प्रदीप राजपूत के साथ महेंद्र राजपूत, मुकेश राजपूत, विनेश राजपूत ,शिवम राजपूत, ईश्वर दयाल, के साथ टेसू के पिता जितेंदर राजपूत उर्फ पलटू भी मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know