औरैया में जैविक खाद व सीएनजी पेट्रोल पंप से 65 हजार को मिलेगा रोजगार
जैविक खाद व सीएनजी पेट्रोल पंप से 65 हजार को मिलेगा रोजगार
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 टीम,औरैया |
औरैया। आईपा टीम संवाद
यूपी में कूड़े से जैविक खाद व सीएनजी पेट्रोल पंप लगवाए जाने की तैयारी तेज कर दी गई है। मार्च 2021 में कानपुर में एक प्लांट व पंप की शुरूआत हो जाएगी। यूपी में इस प्रोजेक्ट के जरिए 65 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। यह बातें ग्रीन एनर्जी के डायरेक्टर पीयूष द्विवेदी ने वार्ता के दौरान कही।
ग्रीन एनर्जी जनक औरैया जनपद के निवासी पीयूष द्विवेदी ने भारत को एक नई पहचान दिलाई है। युवा समाजसेवी पीयूष द्विवेदी दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों में शुमार अमेरिका स्थित ‘ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी‘ से डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है। उन्हें आगामी पांच दिसम्बर में गोवा के ताज इंटरनेशनल होटल में विश्वविद्यालय के कन्वेंशन प्रोग्राम में विश्वविद्यालय के कुलपति के हाथों से डिग्री प्रदान की जाएगी। गुरूवार को शहर के एक गेस्ट हाउस में वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कूड़े से गैस व जैविक खाद बनाए जाने के लिए एक-एक हजार प्लांट व पंप लगाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट की शुरूआत कर दी गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत 65 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह प्लांट गुडगांव, बागपत, सोनीपत, अंबाला व कानपुर में जल्द ही शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि देश के 15 लाख युवाओं को रोजगार दिलाए जाना उनका लक्ष्य है। डॉ. पीयूष द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार की ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट को दुनिया के पटल पर रखकर भारत दुनिया में अपना परचम लहरा सकता है। उन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में कूड़ा का निस्तारण हो जाएगा। कूड़े से सीएनजी बनेगी। पूरे देश में लगभग 15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। बिजनेस क्षेत्र में अहम योगदान के लिए अमेरिका स्थित ग्लोबल पीस यूनिवर्सिटी बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में डॉ. पीयूष द्विवेदी का सम्मान किया जा चुका है। वह स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे देश में सफाई अभियान चलाने के साथ-साथ कूड़ा निस्तारण के लिए बड़े स्तर पर प्लांट लगाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ देश के नागरिकों के साथ-साथ किसानों को मिलेगा। वार्ता के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रज्जन तिवारी, विक्रांत दुबे, बबलू बापजेई व बबलू अग्निहोत्री मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know