उत्तर प्रदेश सरकार को सेनेटाइजर से मिला रिकॉर्ड 137 करोड़ रुपये का राजस्व
देशभर में अभी तक 91 लाख 39 हजार 865 कोरोना संक्रमित सामने आ गए हैं. जिनमें से एक लाख 33 हजार 738 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. वहीं यूपी सरकार ने 24 मार्च से 15 नवंबर तक न केवल 177 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया, बल्कि 137 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई भी की है.
उत्तर प्रदेश न्यूज21
नई दिल्लीः देशभर में कोरोना की मार काफी गहरी होती जा रही है. अभी तक 90 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. वहीं कोरोना से बचाव के लिए सेनेटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने को कहा गया है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर देखने को मिला है. वहीं कोरोना की वजह से उत्तर प्रदेश के राजस्व में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.दरअसल आबकारी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी ने 24 मार्च से 15 नवंबर तक न केवल 177 लाख लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन किया, बल्कि 137 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई भी की है. अधिकारियों ने कहा कि संकट को एक अवसर में बदलते हुए, उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know