ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी ने बांटी मिठाई-अजय प्रताप सिंह भदौरिया
पूर्व जिलाध्यक्ष गीता शाक्य को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर कु० अजय प्रताप सिंह भदौरिया बिधूना विधानसभा से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी ने नवयुग शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज मल्हौसी में खूब मिठाईयां वितरण की लोंगो ने गीता शाक्य को सोशल मीडिया पर ढेरों बधाईयां दी एवम उनके नेक कार्यों को लेकर के लोंगो ने खूब ही सराहना की व जगह जगह लोंगो ने अपनी खुशी हर एक अलग प्रकार से जाहिर कर मिठाईयां व बधाईयां दी युवा ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह भी क्षेत्र के जाने माने युवा नेताओं में से एक अलग छवि बनाने बाले है जिससे देखा जाए तो युवाओं में उनके प्रति भी एक अलग प्यार देखने को मिलता है मौके पर मौजूद रहे प्रेमचन्द्र कुशवाह, गोलू भदौरिया ,हिमांशू राठौड़ ,मुनि राठौड़, हर्ष राजावत, राजेन्द्र मोहन वर्मा, मोहित भदौरिया, आकर्षित मिश्रा, जेपी त्रिवेदी, अर्पित भदौरिया अन्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know