*शौचालय निर्माण वा कायाकल्प में खण्ड विकास की तिकड़ी ने की जमकर धांधली*
राज त्रिपाठी जनपद कानपुर देहात
कानपुर देहात :रसूलाबाद खण्ड विकास की तिकड़ी ने शौचालय और कायाकल्प के कार्यों में की जमकर धांधली भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत मिशन योजना में लग गया ग्रहण बताते चलें कि विकासखण्ड की ग्राम सभा तिस्ती के प्राथमिक पाठशाला में निर्मित
शौचालय आज तक नहीं चालू हो सका है । स्कूल परिसर में बने शौचालय में ना तो दरवाजे लग सके और ना ही प्लास्टर और टाइल्स लगाए गए जबकि इन शौचालयों का निर्माण पिछले वित्तीय वर्ष में पूरा होकर सरकारी धन को ग्राम विकास की तिकड़ी ने बंदरबांट कर डाला वहीं अगर बात की जाए प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प की तो यह कहना गलत नहीं होगा कि स्कूलों का कायाकल्प ना होकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी का कायाकल्प जरूर हुआ है। विघालयो में किये गये कायाकल्प के नाम पर जम सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है जिसमें लगे टाईल्स अभी से टूटने लगे हैं।
शौचालय आज तक नहीं चालू हो सका है । स्कूल परिसर में बने शौचालय में ना तो दरवाजे लग सके और ना ही प्लास्टर और टाइल्स लगाए गए जबकि इन शौचालयों का निर्माण पिछले वित्तीय वर्ष में पूरा होकर सरकारी धन को ग्राम विकास की तिकड़ी ने बंदरबांट कर डाला वहीं अगर बात की जाए प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प की तो यह कहना गलत नहीं होगा कि स्कूलों का कायाकल्प ना होकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी का कायाकल्प जरूर हुआ है। विघालयो में किये गये कायाकल्प के नाम पर जम सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है जिसमें लगे टाईल्स अभी से टूटने लगे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know