अज्ञात कारण से जला गरीब का आशियाना
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21
दिबियापुर:थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रामगढ़ में जला गरीब का आशियाना। कस्बा रामगढ़ स्थित दिलीप कुमार पुत्र मंगली प्रसाद के घर में अचानक छप्पर में आग लग गई। जिसके कारण खाने का गल्ला , दुकान का सामान , एक साइकिल व कपड़े ग्रह स्थली जल कर राख हो गए। पीड़ित बहुत ही गरीब व्यक्ति है जो अपना जीवन यापन करने के लिए रेडी की फल बेचकर अपने परिवार का भारंड पोसड करता था जब आग की सूचना पीड़ित को मिली तो आनन-
फानन घर पहुंचा तो देखा आग की लपटो ने घर को जकड़ लिया था और तभी ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया आग की चपेट में आने से 2 भैंस भी झुलस गई जिससे कि इस महंगाई के दौर में गरीब का भरण पोषण करना भी चिंता का विषय बन गया है।समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी व अधिकारी नही पहुंचा।
फानन घर पहुंचा तो देखा आग की लपटो ने घर को जकड़ लिया था और तभी ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया आग की चपेट में आने से 2 भैंस भी झुलस गई जिससे कि इस महंगाई के दौर में गरीब का भरण पोषण करना भी चिंता का विषय बन गया है।समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर कोई भी राजस्व विभाग का कर्मचारी व अधिकारी नही पहुंचा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know