बालिकाओं को सशक्त करने के लिए जागरूक किया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित रैली निकाली
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21
अछल्दा:ब्लॉक अछल्दा के ग्राम ऐली में मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन अभियान के तहत आंगनवाड़ी संपूर्ण त्रिपाठी ने गांव में सार्वजनिक स्थानों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त करने के लिए
जागरूक किया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित रैली निकाली गांव में जगह-जगह महिला संगोष्ठी लगाकर महिलाओं और बालिकाओं से महिला अधिकारों के बारे में चर्चा की साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090 181 112 के बारे में बताया बालिकाओं को बताया कि वह अपनी
आत्म रक्षा स्वयं करें अगर उन्हें कोई परेशान करें तो इसकी जानकारी महिला पुलिस एवं संबंधित थाने में दें गांव की बालिकाओं तथा युवाओं ने मिलकर रैली निकाली जिसकी शुरुआत ग्राम प्रधान श्री राकेश सिंह चौहान जी ने हरी झंडी दिखाकर की जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी है तो कल है जो नारी का करे अपमान उसे समझो पशु समान आदि नारे लगा कर जन जागरूकता की तथा गांव की गलियों से होकर विद्यालय में
समाप्त की इस अभियान में ग्राम प्रधान श्री राकेश सिंह चौहान आंगनवाडी कार्यकत्री संपूर्ण त्रिपाठी साईं का रेखा देवी आदि ने सहभागिता की।
जागरूक किया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित रैली निकाली गांव में जगह-जगह महिला संगोष्ठी लगाकर महिलाओं और बालिकाओं से महिला अधिकारों के बारे में चर्चा की साथ ही महिला हेल्पलाइन 1090 181 112 के बारे में बताया बालिकाओं को बताया कि वह अपनी
आत्म रक्षा स्वयं करें अगर उन्हें कोई परेशान करें तो इसकी जानकारी महिला पुलिस एवं संबंधित थाने में दें गांव की बालिकाओं तथा युवाओं ने मिलकर रैली निकाली जिसकी शुरुआत ग्राम प्रधान श्री राकेश सिंह चौहान जी ने हरी झंडी दिखाकर की जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी है तो कल है जो नारी का करे अपमान उसे समझो पशु समान आदि नारे लगा कर जन जागरूकता की तथा गांव की गलियों से होकर विद्यालय में
समाप्त की इस अभियान में ग्राम प्रधान श्री राकेश सिंह चौहान आंगनवाडी कार्यकत्री संपूर्ण त्रिपाठी साईं का रेखा देवी आदि ने सहभागिता की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know