औरैया में दो पक्षों में मारपीट के साथ चले धारदार हथियार*
उत्तरप्रदेश न्यूज़21*औरैया।* कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में मारपीट के साथ धारदार हथियार चले। जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा निवासी प्रथम पक्ष के रघुनाथ दोहरे पुत्र राम लाल ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे वह गांँव में ही था। उसी समय गांँव के ही भूरे गुर्जर , पुष्पेंद्र गुर्जर व पूरन पुत्रगण बाबू सिंह के अलावा सुखवीर पुत्र अज्ञात आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया। उसी समय उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। इसके अलावा उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार से दूसरे पक्ष की सुमन देवी पत्नी सुखवीर सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि शुक्रवार को वह गांँव में ही थी। उसी समय गांँव के ही गुड्डू व जगत नरायण पुत्रगण राम लाल दोहरे एवं संजय पुत्र जगत सिंह आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने धारदार हथियार से उसके साथ मारपीट करते हुए चोटहिल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know