पूर्व ब्लाक प्रमुख्य देवेंद्र यादव ने अपने पिता के पंचम पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल बाटे।जिसे पाकर गरीबों के खिल उठे चेहरे और पैर छूकर लिया आशीर्वाद
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21
अजीतमल औरैया:जनपद के ग्राम सुरायदा में पूर्व व्लाक प्रमुख्य एवं समाज सेवी देबेन्द्र यादव ने कलयुग में किया सतयुग का निर्माण देबेन्द्र यादव ने अपने स्वर्गीय पिता श्री रणवीर यादव की पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल एवं बृक्षारोपण कर धूमधाम से मनाया इसी के साथ देबेन्द्र यादव ने अपने पिता रनवीर यादव की समाधि स्थल पर हवन पूजन भी किया इस दौरान समाज वादी पार्टी के मैनपुरी सांसद ,तेजप्रताप यादव के द्वारा गरीबो एवं महिलाओ को कम्बल वितरण किये
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद प्रदीप यादव, सपा जिला अध्यक्ष राजबीर यादव पूर्व बिधायक मदन गौतम आदि नेतागण व कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों सहित राम जी पोरवाल पत्रकार रेनू गुप्ता पत्रकार, सतेन्द्र सेंगर पत्रकार एवं गौरव चोहान मौके पर उपस्तिथि रहे ।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी पूर्व सांसद प्रदीप यादव, सपा जिला अध्यक्ष राजबीर यादव पूर्व बिधायक मदन गौतम आदि नेतागण व कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों सहित राम जी पोरवाल पत्रकार रेनू गुप्ता पत्रकार, सतेन्द्र सेंगर पत्रकार एवं गौरव चोहान मौके पर उपस्तिथि रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know