औरैया में ग्राम प्रधान की जांच करायें जाने को दूसरी बार दिया प्रार्थना पत्र*
फोटो परिचय। अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देने जाते ग्रामीण
उत्तरप्रदेश न्यूज़21*औरैया।* तहसील बिधूना क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहवाजपुर के वाशिंदों ने बुधवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने ग्राम सभा के प्रधान द्वारा जुलाई 2019 से अभी तक ग्राम प्रधान द्वारा किये गये कार्यों की जांच करायें जाने की मांग की है। पहले प्रार्थना पत्र के साथ ग्रामीणों ने संसद सदस्य लोकसभा कन्नौज प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश सुब्रत पाठक का पत्र भी संलग्न किया था। जिसमें जांच करायें जाने की संस्तुति की गई थी। बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा शहवाजपुर के वाशिंदों ने शनिवार को जिलाधिकारी के पदनेम एक शिकायती प्रार्थना पत्र अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान को सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्राम सभा के तत्कालीन ग्राम प्रधान अवधेश कुमार सविता द्वारा जुलाई 2019 से अब तक जो मनरेगा द्वारा कार्य कराया गया है। वह मनरेगा मजदूर द्वारा नहीं करा कर जेसीबी द्वारा कराया गया है। जबकि जो जॉब कार्ड मनरेगा के बने हैं। उनको कोई काम नहीं दिया जा रहा है , और फर्जी मनरेगा कार्ड बनायें हुए हैं। उनका भुगतान हो रहा है। जिसकी जांच कराई जावे। यह कि ग्राम सभा से शहवाजपुर बिधूना में जो शौचालय बनाये गये हैं , उनमें से पूर्व प्रधान द्वारा लगभग 60 शौचालय बनायें गये हैं। जिनका भुगतान हो चुका था। लेकिन तत्कालीन ग्राम प्रधान अवधेश कुमार सविता ने शौचालयों का पुनः भुगतान करा दिया गया है , तथा अन्य जो भी इनके कार्यकाल में 50 शौचालय बनवाये गये हैं। उसमें घटिया सामग्री लगाकर बनायें गये हैं , और वह भी अपात्र लोगों को दिये गये हैं। जबकि पात्र व्यक्तियों को आज तक कोई भी शौचालय नहीं दिये गये हैं। यह है कि ग्राम निधि से जो काम ग्राम प्रधान द्वारा भूलाहार तालाब से औरैया रोड तक जो नाली बनवाई गई है वह मानक के अनुरूप नहीं बनाई गई है , और मानक के अनुसार सामग्री नहीं लगाई गई है। तथा कुंवरपुर में आजाद सिंह के घर से लेकर संतोष के घर तक जो नाली बनाई गई है उसकी भी जांच कराई जावे। पुरवा ललऊ बंबा से नरायनपुर मार्ग तक के अलावा भूलाहार रामबाबू के मकान से पुरवा ललऊ संपर्क मार्ग तक लंबाई लगभग 800 मीटर , पुरवा वले सिमारी नाला से महावीर के खेत तक लंबाई लगभग 1200 मीटर , भैंसनिया गांँव से रमेश दास के खेत तक लंबाई लगभग 500 मीटर , पूर्वा तरा तालाब से लेकर रतन सिंह के मकान होते हुए सरकारी अस्पताल तक नाला खुदाई लगभग 800 मीटर , शहवाजपुर मडैया से राम प्रकाश के खेत तक लंबाई लगभग 400 मीटर , भूलाहार पुरवा ललऊ मार्ग से इंगुर्रा ग्राम सभा की सीमा तक लंबाई लगभग 400 मीटर। कहा कि इस घपले के कार्य में प्रधान प्रतिनिधि रामवीर यादव भी संलिप्त है। ग्रामीणों ने घपलेबाजी की जांच कराये जाने के लिए मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में इंद्रपाल व राहुल के अलावा तमाम ग्रामीण शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know