ग्राम भटपुरा में एक नलकूप बिना संयोजन के चलता मिला
उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:विद्युत निगम द्वारा निरंतर चलाए जा रहे चेकिग अभियान में शुक्रवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सघन चेकिग की गई। इस दौरान ग्राम भटपुरा में एक नलकूप बिना संयोजन के चलता मिला। शहर में एक गेस्ट हाउस पर फर्जी मीटर पाया गया। जेई ने कार्रवाई की संस्तुति कर तहरीर बिजली थाना पर दी है।अधिशासी अभियंता संतोष कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर कनेक्शन चेक किए। करीब 15 लाख रुपये के बकाएदार 39 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। ग्राम भटपुरा में शिव प्रकाश का नलकूप बिना संयोजन के
चलते पाया गया। प्रपत्र मांगने पर उपलब्ध नहीं हुए। जिससे कार्रवाई की संस्तुति की गई। इसी तरह शहर में इंडियन ऑयल के पास गेस्ट हाउस पर गलत मीटर लगाकर विद्युत उपयोग का मामला आया। इस दौरान करीब सात लाख रुपये की वसूली भी गई। अधिशासी अभियंता के अलावा विवेक खरे, जेई सुभाष चंद्र, लाइन मैन दिनेश आदि मौजूद रहे।
चलते पाया गया। प्रपत्र मांगने पर उपलब्ध नहीं हुए। जिससे कार्रवाई की संस्तुति की गई। इसी तरह शहर में इंडियन ऑयल के पास गेस्ट हाउस पर गलत मीटर लगाकर विद्युत उपयोग का मामला आया। इस दौरान करीब सात लाख रुपये की वसूली भी गई। अधिशासी अभियंता के अलावा विवेक खरे, जेई सुभाष चंद्र, लाइन मैन दिनेश आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know