जूनियर हाईस्कूल भटटा ब्लॉक दनकौर जनपद गौतम बुद्ध नगर मे मिशन शक्ति जन जागृति अभियान रैली का आयोजन
ब्यूरो चीफ -मनोज तोमर /उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
गौतम बुध नगर :-दनकौर धीरेन्द्र कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर व श्री नरेंद्र सिंह पवार खण्ड शिक्षा अधिकारी (आजीवन सदस्य स्काउट) के निर्देशन मे मिशन शक्ति अभियान का आयोजन जूनियर हाईस्कूल भटटा मे कोविड - 19 का अनुपालन करते हुए किया गया. कृष्ण कुमार शर्मा ब्लाक स्काउट मास्टर /प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि 18 अक्टूबर 2020 से 25 अक्टूबर 2020 तक निम्न कार्य सुरक्षा, पाकसो, मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, लेंगिक
समानता, आत्म सुरक्षा, बाल अधिकार व महत्वपूर्ण नम्बरों की जानकारी 1090 वूमेन पावर, 108 एम्बुलेंस सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मा. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलीस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा के प्रति मिशन शक्ति जन जागृति अभियान जूनियर हाईस्कूल भटटा से विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री चरण सिंह ने रैली का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के छात्र चांदनी, दीपिका, अंशिका, लक्ष्मी, तनु, ललिता, साक्षी ने प्रतिभाग किया विद्यालय स्टाफ श्री विनीत, डा. सारिका, पारुल उपाध्याय, अशोक कुमार ग्रामीण महिला राजरानी, सुमन, सुनीता, पूनम, बाला, विमला आदि ने मिशन शक्ति जन जागरूकता /अभियान मे सहयोग किया.
समानता, आत्म सुरक्षा, बाल अधिकार व महत्वपूर्ण नम्बरों की जानकारी 1090 वूमेन पावर, 108 एम्बुलेंस सेवा, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मा. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलीस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा के प्रति मिशन शक्ति जन जागृति अभियान जूनियर हाईस्कूल भटटा से विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री चरण सिंह ने रैली का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर स्काउट एवं गाइड के छात्र चांदनी, दीपिका, अंशिका, लक्ष्मी, तनु, ललिता, साक्षी ने प्रतिभाग किया विद्यालय स्टाफ श्री विनीत, डा. सारिका, पारुल उपाध्याय, अशोक कुमार ग्रामीण महिला राजरानी, सुमन, सुनीता, पूनम, बाला, विमला आदि ने मिशन शक्ति जन जागरूकता /अभियान मे सहयोग किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know