कुएं में गिरे सांड को बड़ी सूझबूझ के साथ निकाला गया
फायर बिग्रेड टीम की मदद से गौ रक्षा दल के लोगों ने सांड को कुए से बाहर निकाला।
रिपोर्ट सौरभ त्यागी
महेवा जालौन
महेवा विकास खण्ड के ग्राम दमरास में कुएं में साड़ गिर गया।
राष्ट्रीय गौरक्षक दल के ब्लाक उपाध्यक्ष अनुज भदौरिया और ब्लाक प्रमुख आकाश सेंगर को जब पता चला तो उन्होने तुरंत फायर बिग्रेड और सिरसा थाना को सूचना दी।
मौके पर पहुची फायर बिग्रेड की टीम की मदद से गौरक्षा दल के ब्लाक उपाध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख ने बेजुबान सांड को बडे ही सहज ढंग से सही सलामत कुए से बाहर निकाला, हालाकि कुए में रहने से सांड अश्वस्थ हो गया था लेकिन गौरक्षा दल की टीम ने उचित समय पर चिकित्सक को बुलाकर इलाज करवाया और एक आवारा पशु की जान बचा ली।
इस मौके पर सिरसा थाने का पुलिस प्रशाशन
फायर बिग्रेड की टीम गौरक्षक दल के उपाध्यक्ष अनुज भदौरिया,ब्लाक प्रमुख आकाश सैंगर तथा सैकडों ग्रमीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know