डीएसओ तथा पूर्ति निरीक्षक ने चलाया चैकिंग अभियान
डीएसओ तथा पूर्ति निरीक्षक ने चलाया चैकिंग अभियान
ब्यूरोचीफ सौरभ त्यागी जालौन
गंदगी मिलने पर दो कोटेदारों को फटकार
कालपी (जालौन) जिला पूर्ति अधिकारी अनूप कुमार तिवारी के द्वारा सरकारी खाद्यान्न की दुकानों का निरीक्षण का अभियान चलाया गया।उन्होंने दो दुकानों के पास गंदगी पर नाराजगी जताते हुए जरूरी निर्देश दिये।
पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के साथ जिला पूर्ति अधिकारी ने कालपी नगर की चार सरकारी उचित दर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
कालपी नगर में स्थित कोटेदार वीरसिंह की दुकान में डी.एस.ओ.तथा पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के द्वारा निरीक्षण किया। इसके बाद टरनंनगंज बाजार मे पहुचकर पूर्ति अधिकारियों ने कोटेदारों कमल नरायन- विजय नरायन तथा अशोक कुमार पूरवार की दुकानों में गेंहू , चावल तथा अंतोदय कार्ड धारकों को चीनी के वितरण की हकीकत जानी। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टरो से दुकान में स्टॉक का मिलान किया। दुकान के वाहर अपूर्ण साइन बोर्ड भी देखा।दुकानों के सामने खुली बजबजाती नाली कै देखकर भड़के जिला पूर्ति अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई की समुचित व्यवस्था कराकर ऊपर से पटिया बिछाई जाये।इसके बाद पूर्ति अधिकारियों की टीम ने सदर बाजार स्थित चंद्र प्रकाश विश्नोई कोटेदार की दुकान में दस्तक देकर चैकिंग की तथा कार्ड धारकों से रुबरु होकर सरकारी खाधान्न के बितरण के बारे में पूछताछ की गई।जिला पूर्ति अधिकारी तिवारी ने कोटेदारों को हिदायत दी कि समयावधि तरीक़े से दुकान से सरकारी खाधान्न का बितरण करें बितरण व्यवस्था में गड़बड़ी मिलने पर प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चार कोटेदारों के खिलाफ हुई कार्यवाही
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कालपी -
पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि सितंबर महीने में दुकानों की चैकिंग के दौरान अनियमितताये पाए जाने पर महेवा गाँव के कोटेदार की 8 हजार रुपये जमानत राशि जब्त की गई है। जबकि गड़गुवा, रायड दिवारा, तथा काशीखेरा गावो के कोटेदारों की 2-2 हजार रुपये की जमानत राशि जब्त करने की कार्यवाही की गई। अवगत कराया है सरकारी खाद्यान्न पात्र लोगों को पहुंचाने के लिए पूर्ति विभाग पूरी गतिशीलता से जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार ईमानदारी से सरकारी खाद्यान्न का बितरण करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know