औरैया में जमीन हड़पने के लिए कूट रचित दस्तावेज किये तैयार
उत्तरप्रदेश न्यूज़21*औरैया।* थाना फफूंँद क्षेत्र के ग्राम राजा का पुरवा निवासी संतोष कुमारी पत्नी स्वर्गीय दुर्गविजय ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि विगत दिनों कुलदीप उर्फ हिम्मत सिंह , संदीप उर्फ बलधारी पुत्रगण रणवीर सिंह , अरविंद पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह , निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय रणवीर सिंह , गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय फूलसिंह निवासीगण राजा का पुरवा मौजा पाता के अलावा मेहरवान सिंह पुत्र सोवरन सिंह निवासी नगला खोड थाना ऊसराहार जनपद इटावा ने उसके पति को अविवाहित दर्शाकर षड्यंत्र के तहत बद नियत से फर्जी कूट रचित तरीके से धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने के लिए कागजात तैयार करवा लिए। जब उसने जानकारी मिलने पर इसका विरोध किया , तभी उपरोक्त लोगों ने उसके साथ गाली- गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know