बाबई में हुआ जवारे का विसर्जन
बाबई में दुर्गा मंदिर पर आज भी चढ़े जवारे।
रिपोर्ट सौरभ त्यागी
बाबई जालौन।
नवरात्रि बीत जाने के बाद मंदिरों में बारी और जवारे चढ़ाने का सिलसिला जारी है आज जालौन के बाबई में दुर्गा माता का प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर लोग दूर-दूर से जवारे लेकर आते हैं व लोगों की आस्था है कि जिन लोगों कार्य सिद्ध हो जाते हैं वह नवमी के बाद भी इस मंदिर पर अपनी बारी ठंडी करने आते हैं ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला है नवरात्रि बीतने के बाद जसराम दोहरे निवासी पर्वतपुर ने आज माता के मंदिर पर जवारे विसर्जन के लिए और बताया कि हमारी मन्नत थी जो पूरी हो गई है। जिसके लिए हमने जवारे बोले हुए थे और उन्हें आज चढ़ाने आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know